राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह सम्पन्न
 

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह सम्पन्न


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 25-12-2017
 
Story Details
घुमका: शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम-सलौनी जिला-रानांदगांव, में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विशेष अतिथि के रूप में श्री नोमेश वर्मा, श्री परदेशी सोनबोईर, श्री राजकुमार संघारे, श्री चेतन साहू, श्री नूतन यादव सहित समस्त ग्रामवासी एवं स्टाॅफ उपस्थित हुए। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती संरोजनी बंजारे ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य है। उनमें राष्ट्र की दशा एवं दिशा बदलने की अद्भूत क्षमता होती है। प्राचार्य, डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से आप लोगों ने जो शिक्षा और सेवा प्रदान करने की प्रेरणा ली है, उन्हें अपने जीवन भर न भूले और उनका सदुपयोग करें। कार्यक्रम को श्री परदेशी राम सोनबोईर एवं चेतन साहू ने भी सम्बोधित किया। कु. लुमेश्वरी साहू ने शिविर के समस्त कार्य का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्ेश्य को अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देवशरण वर्मा, श्री शैलेन्द्र देवांगन, श्री जयप्रकाश वर्मा, रविचतुवेर्दी, विनोद कुमार वर्मा, का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एस. एन.कामड़ी ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन समारोह सम्पन्न Photos