हिंदी दिवस एवं काव्यपाठ का हुआ आयोजन
 

हिंदी दिवस एवं काव्यपाठ का हुआ आयोजन


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 14-09-2018
 
Story Details
घुमका:- षासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस एवं काव्य-पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती सरोजनी बंजारे विधायक एवं जनभागीदारी अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाशा है। भाशा ही हमारे व्यक्तित्व एवं संस्कार की पहचान है अतः आप सभी हिंदी भाशा को अपनाकर एवं अधिक से अधिक प्रयोग कर व्यक्तित्व का निर्माण करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के       प्राचार्य  डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि हिंदी भारत माता की बिंदी है। यह बिंदी भारत देष की षोभा है और इस षोभा को बनाये रखने में आप सबका योगदान अपेक्षित है। कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात् स्नातकोत्तर हिंदी साहित्य परिशद का औपचारिक उद्घाटन प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने किया तथा हिंदी की प्रासंगिकता, महत्ता, उपयोगिता तथा राश्ट्र विकास में हिंदी के प्रयोग की आवष्यकता पर महाविद्यालय के विद्यार्थी कु. यषोदा, दिनेष, कु. ज्योति, ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा इस अवसर पर काव्य-पाठ के आयोजन अनेष्वर लहरे, केवेन्द्र धनकर, प्रभात लहरे, कु. आरती साहू, कु. दीपिका, कु. सतरूपा वर्मा, कु. मनीशा वर्मा, कु. माया वर्मा, कु. दानेष्वरी, कु. दिव्या वर्मा, कु. भूमिका वर्मा, कु. पायल वर्मा, दिनेष वर्मा, कु. पिलेष्वरी, रोहनी, टिकेष्वरी  इत्यादि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने रचनाओं के माध्यम से उपस्थित जनो का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम में डाॅ. बी. के. देवांगन, प्रो. एस.एन. कामड़ी, डाॅ. के डी. देषलहरा, प्रो. रोहन प्रसाद, एवं अतिथि व्याख्याता श्री रविप्रकाष चुतर्वेदी, श्री षैलेन्द्र देवांगन, श्री दीपक सोनी, श्री रितेष बंजारे, श्री अषीश कुमार गुप्ता, साहू, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री रंजीत निर्मलकर, श्री जयप्रकाष वर्मा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कु. निषा राजपूत ने किया।
हिंदी दिवस एवं काव्यपाठ का हुआ आयोजन Photos