‘‘सु-शासन दिवस‘‘ का हुआ आयोजन
 

‘‘सु-शासन दिवस‘‘ का हुआ आयोजन


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 28-12-2018
 
Story Details
घुमकारू. शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालयए घुमकाए  जिला . राजनांदगाँव ;छण्गण्द्ध में 28 दिसम्बर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वण् श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर संस्था के प्राचार्य              डाॅण् आईण् आरण् सोनवानी के निर्देषन में ष्ष्सु.षासन दिवसष्ष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में षासण् महाविद्यालय रामाटोला के प्राचार्यए डाॅण् अरूण कुमार सिन्हा उपस्थित हुए । उन्होेंने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक अपने कर्तव्यों का पालन अच्छे ढंग से करें तो वह सु.षासन बन जाता है और राज्य व देष में अच्छे सरकार को जन्म देती है साथ ही उन्होने परिवार में रहने वाले प्रत्येक सदस्य भी अपना अच्छा कार्य एवं अच्छी सोच रखे तो वह भी सु.षासन का हिस्सा कहलाती है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्यए डाण्ॅ आईण् आरण् सोनवानी जी ने कहा कि प्राचीन काल में सम्राट अषोक और अकबर जैसे महान सम्राट जिन्होने सु.षासन की षुरूआत कैसे की और वर्तमान में स्वण् पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के सकारात्मक सोंच और अच्छे कार्य के द्वारा सु.षासन को विस्तार पूर्वक समझाते हुऐ महाविद्यालय के समस्त छात्रध्छात्राओं को इससे अवगत कराया और इसकी पूर्ण जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में डाॅण् बीण् केण् देवांगनए प्रोण् एसण्एनण् कामड़ीए  डाॅण् के डीण् देषलहराए प्रोण् रोहन प्रसादए एवं अतिथि व्याख्याता श्री रविप्रकाष चुतर्वेदीए श्री दीपक सोनीए श्री रितेष बंजारेए श्री अषीश कुमार गुप्ताए साहूए श्री विनोद कुमार वर्माए श्री रंजीत निर्मलकरए श्री जयप्रकाष वर्मा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कुण् निषा राजपूत ने किया।
‘‘सु-शासन दिवस‘‘ का हुआ आयोजन Photos