स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ
 

स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 02-08-2018
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में           प्राचार्य, डाॅ. आई. आर. सोनवानी के कुषल मार्गदर्षन में 01 से 15 अगस्त तक चलने वाली स्वच्छता पखवाड़ा का षुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के वरिश्ठ प्राध्यापक डाॅ. बी. के. देवांगन ने सभी छात्र-छात्राओं और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की षपथ दिलाई। डाॅ. बी. के. देवांगन ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने-अपने गांव की गली मुहल्लों में साफ-सफाई का अभियान चलाकर स्वच्छता जागरूकता का अलख जगाने के लिये कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. एस. एन. कामड़ी ने राश्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम के अन्तर्गत घर, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गयाा। राश्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा श्रमिक बस्तियों, वृद्ध आश्रमों  में जाकर श्रमदान कर तथा स्वच्छता संदेष प्रदान कर राश्ट्रीय पखवाड़ा सप्ताह के लक्ष्य पूरा करने का हर संभव प्रयास किया किया गया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई जिसके अन्तर्गत गौरव ग्राम-घुमका विभिन्न चैक-चैराहों एवं सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण का स्वच्छता संदेष का प्रचार-प्रसार किया गया। रैली में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह का प्रदर्षन किया। दिनांक 14.08.2019 को माननीय श्री भुनेष्वर बघेल, विधायक डोंगरगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री धरमचंद लुनिया पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष  की अध्यक्षता में तथा जनभागीदारी के माननीय सदस्यों की उपस्थिति में महाविद्यालय के परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में वरिश्ठ प्राध्यापक डाॅ. सत्यदेव त्रिपाठी, डाॅ. के. डी. देषलहरा, डाॅ. रोहन प्रसाद, सहित स्वंय सेवक दल के प्रमुख श्री अनेष्वर लहरे, आकाष देवांगन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ Photos