मिसाइल मेन के जन्म दिवस पर संगोष्ठी
 

मिसाइल मेन के जन्म दिवस पर संगोष्ठी


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 13-10-2017
 
Story Details
घुमका :- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में  भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्टपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर प्राचार्य डॉ. आर्इ. आर. सोनवानी के निर्दशन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर्इ. आर. सोनवानी ने कहा कि डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक साधारण परिवार से होने के बावजूद तमाम बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर बढ़ते रहें। आप सभी उनके कार्यो से प्ररेणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. एस. एन. कामड़ी ने इस संगोष्ठी केा वैज्ञानिक अभिवृद्धि का एक माध्यम बताया। संगोष्ठी सत्र में महाविद्यालय के 12 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिये। सभी प्रतिभागियों ने उनके छात्र जीवन से लेकर वैज्ञानिक उपलब्धि और राष्ट्रपति के कार्यकाल में उनके कार्य प्रणाली को विस्तार से प्रस्तुत किये। संगोष्ठी के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर कु. लुमेश्वरी साहू, बी. एस. सी.-प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान ,कु. रिया ठाकुर, बी. एस. सी.-तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान और छत्रपाल साहू, बी. एस. सी.-द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी. के. देवांगन ने प्रतिभागियों के बेहत्तर प्रदर्शन से खुश होकर सभी को भेट स्वरूप पुरस्कार दिये। डॉ. के. डी. देशलहरा ने संगोष्ठी समाप्ति के बाद प्रश्न पूछकर प्रतिभागियों के बौद्धिक क्षमता की जॉच की। श्री दीपक सोनी अतिथि व्याख्याता राजनीतिशास्त्र ने कहा कि, हौसला एवं कड़ी मेहनत से डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की सोच के अनुरूप स्वयं को स्थापित करने की कोशिश करें। कार्यक्रम का संचालन श्री पी. आर. साहू, अतिथि व्याख्याता-वनस्पतिशास्त्र ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रीति खुरसैल का विशेष  सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
मिसाइल मेन के जन्म दिवस पर संगोष्ठी Photos