रेड रिबन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन
 

रेड रिबन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन


Venue : Govt. Rani Avanti Bai Lodhi College Ghumka
Date : 29-01-2021
 
Story Details
// प्रतिवेदन //
शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में दिनांक 07.01.2021 को रेड रिबन क्लब का बैंठक रखा गया, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित थे। महाविद्यालय के श्रीमती प्रीति खुरसैल, सहायक प्राध्यापक-रसायनशास्त्र को  समन्वयक  के रूप में नियुक्त किया गया  है। रेड रिबन क्लब के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दिनांक 01.12.2020 को वैश्विक एकजुटता और साझा जिम्मेदारी विषय में निबंध, पोस्टर, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुलेश्वर वर्मा, बी.एस-सी.भाग-1, कु. होमेश्वरी, बी.एस-सी.भाग-1, कु. प्रीति गायकवाड, बी.एस-सी.भाग-1 एवं कु. प्रीति साहू, बी.एस-सी.भाग-2 प्रथम स्थान प्राप्त किया और कु. रिंकी वर्मा, बी.एस-सी.भाग-1, कु. शूभांजली, बी.एस-सी.भाग-1, कु. रश्मि यदु, बी.एस-सी.भाग-1, कु. सीमा साहू, बी.एस-सी.भाग-2 द्वितीय स्थान प्राप्त किये।  दिनांक 12.01.2021 को  ‘‘ विषय-एच.आई.वी. से बचाव‘‘ के तारतम्य में निबंध लेखन प्रतियोगिता में कु. भाविनी वर्मा, बी.ए. भाग-1, प्रथम तथा कु. पीलेश्वरी साहू बी.ए. भाग-3, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कु. नेहा साहू, बी.एस-सी.भाग-1 तथा रितिष कोठले, बी.ए.भाग-1, क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाशण प्रतियोगिता में कु. नेहा साहू, बी.एस-सी.भाग-1 एवं कु. रिंकी वर्मा, बी.एस-सी. भाग-1, प्रथम एंव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कु. नेहा साहू, बी.एस-सी.भाग-1 एवं कु. रिंकी वर्मा, बी.एस-सी. भाग-1 ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी तथा महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी प्रो.एस.एन.कामड़ी और रेड रिबन क्बल की समन्वयक प्रो. प्रीति खुरसैल ने छात्र-छात्राओं को भ्प्ट संक्रमण से बचाव हेतु संबंधित आवश्यक  जानकारी आनलाईन माध्यम से प्रदान की तथा पुरस्कार वितरण किया गया। 

रेड रिबन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन Photos