बैंकिंग के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न
 

बैंकिंग के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 16-10-2017
 
Story Details
घुमका :- शासकीय रानी अवंतीबाई  लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में  ‘‘बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार के अवसर’’ पर कार्याशाला आयोजित की गर्इ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर्इ. आर. सोनवानी ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ ही रोजगार प्राप्त करना जीवन के लिए आवश्यक है। इस दिशा में आपका प्रयास ही आप सभी को मंजिल तक पहुचायेगा। विषय विशेषज्ञ के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग एण्ड फायनेस रायपुर के कु. सारिका चिन्देकर एवं कु वैशाली जय सिंह महाविद्यालय में उपस्थित होकर बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की सम्भावनाएँ पर व्याख्यान दिये। छात्र-छात्राओं को प्रेषित करते हुए उन्होंने जानकारी दी कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। आप सभी को रोजगार के क्षेत्र में काफी संघर्ष करने की आवश्यकता है। इस दिशा में हमारे संस्थान के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाता है। आप सभी के अन्दर निश्चित एक प्रतिभा छिपी हुर्इ है। आवश्यकता है, उन्हें पहचान करने की और उस दिशा में आगे बढ़ने की। कु. वैशाली ने भी कर्इ टिप्स प्रदान की जिसे छात्र-छात्राओं ने काफी सराहा एवं लाभान्वित हुए। इस कार्याशाला में डॉ. बी. के. देवांगन, डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, डॉ. के. डी. देशलहरा, प्रो. रोहन प्रसाद, कु. निशा राजपूत, श्री राविप्रकाश चतुर्वेदी, श्री रितेश बंजारे सहित बड़ी संख्या में विद्याथ्र्ाीगण उपस्थित रहे।
बैंकिंग के अवसर पर कार्यशाला सम्पन्न Photos