Principal Message
शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) की स्थापना 15 अगस्त 1989 में हुई। तब से यह महाविद्यालय उत्तरोत्तर विकास की ओर अग्रसर है। सत्र 2013-14 में यह महाविद्यालय 25 वर्ष की अपनी लम्बी यात्रा पूरा करने के पश्चात् रजत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया। ग्रामीण अंचल में संचालित यह महाविद्यालय, ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने में अहम् भूमिका निभारही है। उच्च शिक्षा के माध्यम से अंचल के युवाओं का समग्र विकास करना, ग्रामीण युवाओ के व्यक्तित्व विकास विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, नैतिक परामर्श एवं कार्यशाला आयोजन के माध्यम से बहुमुखीय शिक्षा प्रदान करना, अकादमिक उत्कृष्टता एवं एकल प्रदर्शन पहचान कराना, छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना, खेलकूद के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक उत्थान कर राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में उन्नमुख करना तथा वर्तमान नवाचार से छात्र-छात्राओं को अवगत कराना महाविद्यालय का मुख्य उदेश्य रहा है।
सूचना क्रांति के इस दौर में नवीन सूचना तकनीकियो एवं पद्धातियों का ज्ञान यथा कैशलेश ट्रांजेक्शन ए.टी.एम., पे. टी. एम. इन्टरनेट बैंकिग जैसे पद्धातियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने की दिशा में विशेष उपलब्धि हासिल की है। “नवा छत्तीसगढ़ 2025' का विजन उच्च शिक्षा में विस्तारी करण समरूप पहल रोजगारोन्मुखी, पारदर्शिता एवं गुणवत्तायुक्त नये आयामों को स्थापित एवं संचालित करने के प्रति महाविद्यालय प्रतिबद्ध है। निश्चय ही इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी। ग्रामीण अंचल के इस महाविद्यालय में अन्य विशयों में स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारम्भ किया जाना बहुत ही आवश्यक और प्रासंगिक है, इसलिए कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने के लिए गरीब बच्चों को बाहर के उच्च शिक्षा संस्थानों में जाना न पड़े। सत्र 2017-18 में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत ही सहरानीय रहा है।
डॉ. आई. आर. सोनवानी
प्राचार्य