Fee Structure

प्रवेश शुल्क


महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शासकीय, अशासकीय एवं विश्वविद्यालयीन शुल्क देय होंगे जो निम्नानुसार हैं :

(अ) शासकीय शुल्क :

S.No

शुल्क विवरण

शुल्क

1

शिक्षण शुल्क स्नात्तक / स्नातकोत्तर

115.00/126.00

2

प्रवेश शुल्क

3.00

3

स्टेशनरी शल्क

2.00

4

प्रायोगिक शुल्क (केवल विज्ञान संकाय हेतु)

20.00



(ब) अशासकीय शुल्क

S.No

शुल्क विवरण

शुल्क

1

छात्रसंघ शुल्क

50.00

2

निर्धन छात्र कल्याण शुल्क

2.00

3

परिचय-पत्र

50.00

4

महाविद्यालयीन विकास शुल्क

50.00

5

सायकल स्टैण्ड

25.00

6

सम्मिलित निधि (यूनियन गतिविधियां 20/- क्रीड़ा 12/-)

32.00

7

सोशल गेदरिंग

50.00

8

चिकित्सा शुल्क

3.00

9

पुस्तकालय (स्नातक) /स्नातकोत्तर |

20.00/30.00

10

छात्र कामन रूम (वाचनालय इत्यादि)

50.00

11

महाविद्यालय प्रबंधन समिति अतिरिक्त विकास शुल्क स्नातक स्तर (.भा.)

450.00

12

महाविद्यालय प्रबंधन समिति अतिरिक्त विकास शुल्क स्नातकोत्तर स्तर (.भा.)

400.00

13

सामूहिक बीमा योजना (समूह बीमा - 11/- + 2/- सर्विस टैक्स)

13.00

14

 रेडक्रास

40.00

15

टेस्ट परीक्षा

50.00

16

छात्र कल्याण शुल्क

20.00

17

कम्प्यूटर शुल्क (.भा.)

50.00

18

विश्व विद्यालय शारीरिक कल्याण शुल्क                                                        

150.00

                        
(स) सुरक्षा निधि (CAUTION MONEY) :- (महाविद्यालय छोडने पर वापस की जाती है )

S.No.

शुल्क विवरण

शुल्क

1

बी.. बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. (भाग-एक, दो, तीन)

60.00

2

एम.. हिंदी (प्रथम सेमेस्टर )

100.00

3

जनभागीदारी महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्ययन व्यवस्था स्नातकोत्तर

2500.00


(द) विश्वविद्यालयीन शुल्क

S.No.

शुल्क विवरण

शुल्क

1

विश्वविद्यालयीन शारीरिक शिक्षा शुल्क

150.00

2

विश्वविद्यालयीन नामांकन शुल्क (ऑफलाईन के लिए)

100.00

3

विश्वविद्यालयीन नामांकन आवेदन शुल्क (ऑफलाईन के लिए)

50.00

 

टीप :- केवल उन विद्यार्थियों को यह शुल्क देय होगा जिनका रविशंकर विश्विद्यालय में नामाकन नहीं हुआ है अथवा परीक्षा में अमहाविद्यालयीन छात्र-छात्रा के रूप में सम्मिलित हुए हैं

() विलम्ब शुल्क (1 अक्टूबर से)

() अधिशुल्क (1 जनवरी से प्रतिमाह)




100.00

5.00

4

नाम/उपनाम में परिवर्तन शुल्क

250.00

5

अप्रवासन शुल्क (यदि आवेदक ने छत्तीसगढ़ के बाहर के किसी विश्वविद्यालयीन अथवा बोर्ड से अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा विदेशी छात्रों से) -

-

6

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क - (माह अक्टूबर-नवम्बर माह में देय होगा)

-

7

विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सेमेस्टर परीक्षा शुल्क- माह दिसम्बर-जून में देय होगा.

 


नोट - 

1. सभी प्रकार के शुल्कों में छत्तीसगढ़ शासन/रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा पारित किया जा सकता है । 
2. प्रत्येक छात्र को प्रवेश मिलने पर शैक्षणिक शुल्क सम्पूर्ण सत्र के लिए अनिवार्य है । महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि या महाविद्यालय छोड़ने की तिथि से इसका कोई संबंध नहीं है । केवल छत्तीसगढ़ के किसी अन्य शासकीय संस्था में स्थानांतरण के आधार पर प्रवेश होने की अवस्था में जितनी अवधि के लिए छात्र शिक्षण शल्क का भगतान कर चका है वह शुल्क पुनः नहीं देना होगा । ऐसे छात्र को, महाविद्यालय के शुल्क भुगतान करने संबंधी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा । 
3. पूरक प्राप्त छात्रों को प्रवेश के समय तीन माह का अध्यापन शुल्क भगुतान करने संबंधी आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा.

शुल्क संबंधी रियायतें -

शुल्क रियायत की पात्रता केवल पूर्ण कालिक छात्र को है - 

1. छात्राओं को पूर्ण शिक्षण शुल्क की मुक्ति शासन द्वारा है । 
2. सभी वर्ग की छात्राएं शिक्षण शुल्क एवं प्रायोगिक शुल्क से मुक्त होगी । 
3. अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए शिक्षण शुल्क की मुक्ति होगी । 
4. द्वितीय ततीय और चतर्थ श्रेणी के शासकीय कर्मचारी के बच्चों के लिए शासन द्वारा निर्धारित अनुसार स्नातक स्तर तक शिक्षण शुल्क मुक्त है ।