शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) की स्थापना 15 अगस्त 1989 को हुई थी। तब से यह महाविद्यालय प्रगतिशील विकास की ओर अग्रसर है। सत्र 2013-14 में महाविद्यालय ने अपनी 25 वर्ष की लंबी यात्रा पूरी कर रजत जयंती धूमधाम से मनाई। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित यह महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र/छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करनें में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। महाविद्यालय के प्रारम्भ से ही स्नात्तक स्तर पर राजनीति विज्ञान विषय पर अध्यापन कार्य होता रहा है, सत्र 1989-90 से 2020-21 तक विधाथीओं की संख्या में निरन्तर वृद्धि हो रही है। सत्र 2020-21 में बी,ए, प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष के कुल छात्र/छात्राओं की संख्या 490 थे। सत्र के दौरान शैक्षाणिक गतिविधियों के साथ-साथ राजनीति विज्ञान विभाग में तत्वधान में अनेको कार्यक्रम मनाई गई। 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जंयती, 21 सितम्बर विश्व अंहिसा दिवस, 26 नवम्बर भारतीय संविधान दिवस आदि। पिछले साल राजनीति विज्ञान विषय के छात्र/छात्राओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा था। इस महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विषय के छात्र/छात्राओं की मनसा है कि महाविद्यालय में स्नात्तकोत्तर की कक्षाए प्रारम्भ हो ताकि ग्रामीण अंचल के विधाथीओं महाविद्यालय में ही स्नात्तकोत्तर की पढाई जारी रख सके व उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा हो।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी सर व अन्य सभी सहायक प्राध्यापक सर/मैम का समय-समय पर विशेष मार्गदर्शन मिलता रहा। मै भविष्य में भी महाविद्यालय के विकास और अच्छे परिणामों की कामना करती हूँ और पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करती रहूँगी।
योगिता साहू
अतिथि व्याख्याता-राजनीति विज्ञान