छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह, छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा, मैं लड़कर नही पढ़कर अध्यक्ष बनी
 

छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह, छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा, मैं लड़कर नही पढ़कर अध्यक्ष बनी


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 09-10-2017
 
Story Details
घुमका:- षासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में नवगठित छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं कक्षा प्रतिनिधियों का षपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती संरोजनी बंजारे विधायक, डोंगरगढ़, मुख्य अतिथि एवं श्री षैलेन्द्र देवांगन, सभापति जनपत पंचायत राजनांदगांव कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित हुए। समारोह में श्री महेष यादव, श्री एस. एस. मरकाम, श्री नोमेष वर्मा, श्री जीवन बंजारे, श्री सेवाराम दुबे, श्रीमती धनमत बाई वर्मा, श्री षैलेन्द्र श्रीवास्तव विषिश्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का षुभारंभ हुआ। प्राचार्य द्वारा गुलदस्ता भेटकर अतिथियों का स्वागत किया गया। प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने अध्यक्ष    कु. लक्ष्मी, उपाध्यक्ष कु. दुलारी पटेल, सचिव कु. यषोदा, सहसचिव कु. तेजेष्वरी सहित समस्त कक्षा प्रतिनिधियों को कत्र्तयों के निर्हवन हेतु षपथ दिलाई। इस अवसर पर डाॅ. बी. के. देवांगन छात्रसंघ प्रभारी ने विष्वविद्यालय एवं उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषो के अनुरूप छात्रसंघ मनोनयन की प्रक्रिया से अवगत कराया। प्राचार्य डाॅ. सोनवानी ने कहा कि छात्र राश्ट्र की बड़ी षक्ति है वे अपने अदम्य साहस एवं सकारात्मक सोच से दिषा एवं दषा बदलने की ओर कदम बढ़ाने तथा नैक मूल्यांकन हेतु जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की। छात्रसंघ अध्यक्ष कु. लक्ष्मी ने कहा कि मै लड़कर नही, पढ़ कर छात्र संघ अध्यक्ष बनी हूँ। महाविद्यालय साधन सम्पन्न है लेकिन मेरी अभिलाशा है कि महाविद्यालय की कतिपय आवष्यकताओं का निराकरण आप सभी के सहयोग से पूर्ण हो। मुख्य अतिथि संरोजनी बंजारे  जी ने कहा कि आज बेटियाँ ताकतवर हो गई है लेकिन बेटों को भी पढ़ाई के क्षेत्र में और आगे आने की आवष्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि परिवर्तन हौंसलों से आयेगा। इसके लिए आप सभी की तैयार रहना चाहिए । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री षैलेन्द्र देवांगन ने प्रावीन्य क्रम में पदाधिकरियों का चयन पर षुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पदाधिकारी महाविद्यालय के विकास में अपनी भागीदारी सुनिष्चित कर माता-पिता एवं राश्ट्र का नाम रोषन करें। समारोह में श्री एस. एस. मरकाम, श्री सेवा राम दुबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम गौरव ग्राम-घुमका के गणमान्य नागरिक, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण समस्त स्टाॅफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का संचालन श्री पी. आर. साहू अतिथि व्याख्याता (वनस्पतिषास्त्र) ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. एस. डी. त्रिपाठी, श्री एस. एन. कामड़ी, श्री रोहन प्रसाद, श्रीमती प्रीति खुरसैल, कु. बरखा देवांगन, कु. निषा राजपूत, श्री दीपक सोनी का विषेश सहयोग प्राप्त हुआ।
छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह, छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा, मैं लड़कर नही पढ़कर अध्यक्ष बनी Photos