अदम्य साहस एवं नीति चातुर्य के प्रतिमूर्ति थे, सरदार वल्लभ भाई पटेल
 

अदम्य साहस एवं नीति चातुर्य के प्रतिमूर्ति थे, सरदार वल्लभ भाई पटेल


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 31-10-2017
 
Story Details
घुमका:- षासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में दिनांक 31.10.2017 को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय  के प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का षुभांरभ किया। तत्पष्चात् राश्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को राश्ट्रीय एकता, अखण्डता और आंतरिक सुरक्षा को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु षपथ दिलाई। इस अवसर पर डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल दूरदर्षिता एवं एकता की भावना से ओत-प्रोत थे। उन्होंने अपनी अदम्य साहस एवं नीति चातुर्य के कारण नवीन भारत का निर्माण किया। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से राश्ट्रीय एकता की भावना को आत्मसात करें और भारत की एकता एवं संगठन को मजबूत बनायें। कार्यक्रम में डाॅ. सत्यदेव त्रिपाठी एवं डाॅ. के. डी. देषलहरा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। श्री रितेष बंजारे, अतिथि व्याख्याता इतिहास ने वल्लभ भाई पटेल को सरदार एवं लौह पुरूश को उपाधि प्रदान करने की पे्ररक प्रसंग को उद्घाटित  किया।  महाविद्यालय की छात्रा कु. नंदिनी, कु. लुमेष्वरी साहू, कु. काजल साहू,  एवं कु. यषोदा ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के समग्र जीवनवृत के विविध पक्षों पर अपने विचार प्र्रस्तुत कियें। कार्यक्रम में समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित हुए। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात् महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा राश्ट्रीय एकता के संदेष को जन-जन पहुँचाने के लिए एकता-दौड़ एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कोमल कुमार, बी.एस.सी. भाग-तीन, प्रथम स्थान एवं आकाष देवांगन, बी.एस.सी. भाग-एक, द्वितीय स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती प्रीति खुरसैल, श्री रविप्रकाष, श्री दीपक सोनी, श्री षैलेन्द्र देवांगन, कु. बरखा, कु. निषा राजपूत, का विषेश सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री पी. आर. साहू अतिथि व्याख्याता, वनस्पतिषास्त्र तथा कार्यक्रम संयोजक श्री एस. एन. कामड़ी,  ने आभार  व्यक्त किया।
अदम्य साहस एवं नीति चातुर्य के प्रतिमूर्ति थे, सरदार वल्लभ भाई पटेल Photos