// राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन//
 

// राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन//


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 21-11-2017
 
Story Details
घुमका: शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका द्वारा ग्राम-सलौनी जिला-रानांदगांव, में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 21.11.2017 से      27.11.2017 तक किया जा रहा है । कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंचस्थ श्री राजकुमार संघारे जी ने शिविर का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया तथा समस्त ग्रामवासियों को स्वंयसेवक विद्यार्थियों की मदद करते हुए शिवर की बेहतर सफलता के लिए आग्रह किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य,            डाॅ. आई. आर. सोनवानी जी ने शिविर आयोजन में उत्कृष्ट सहयोग हेतु ग्राम पंचायत सलोनी के सरपंच श्री राजकुमार संघारे सहित समस्त ग्रामवासियों से आव्हान करते हुए कहा कि यह शिविर ‘‘स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत‘‘ विषय पर केन्द्रित है।  अतः इसका  मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता, श्रमदान एवं बौद्धिक परिचर्चा द्वारा समाज सेवा करना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री नूतन यादव, श्री रतनलाल यादव, श्री एस. एस. मरकाम, प्राचार्य श्री बोरकर, श्री गिलार दास, महाविद्यालय के प्राध्यापक, बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिक एवं काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे । 
// राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन// Photos