घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) के तत्वधान में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप 2018 कें लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य, डाॅ. आई. आर. सोनवानी और नोडल अधिकारी श्री एस. एन. कामड़ी के निर्देषन में षास. पूर्व कन्या माध्यमिक षाला, घुमका एवं जनभागीदारी हाई स्कूल घुमका के स्टाॅफ और छात्र-छात्राओं के सहयोग से स्कूल परिसर, व्यावसायिक परिसर और आस-पास के क्षेत्र का भी साफ-सफाई की गई । ग्राम सलोनी में षास. उच्च. माध्य. षाला एवं प्राथमिक माध्यमिक षाला सलोनी के छात्र-छात्राओं द्वारा एवं स्टाॅफ के सहयोग से स्कूल परिसर एवं ग्राम पंचायत भवन के आप-पास की साफ-सफाई किया गया। इसके पूर्व रैली निकालकर स्वच्छता जागरूकता का संदेष देते हुए जागरूकता नारा का भी उदबोधन किया स्कूल के स्टाॅफ एवं व्यापारी संघ के सदस्यों ने स्वच्छता कार्यक्रम में हाथ बटांकर छात्र-छात्राओं केा स्वच्छता का संदेष दिया गया। महाविद्यालय के वरिश्ठ छात्र एवं राश्ट्रीय सेवा योजना छैै के दलनायक श्री अनेष्वर कुमार लहरें ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी होने वाली से अवगत कराते हुऐ स्वच्छता के लिए जागरूक होने को कहा। साथ ही साथ राश्ट्रीय सेवा योजना कि स्यंव सेवक राकेष कुमार, कु. लुमेष्वरी, रवि कुमार, हरिष साहू, अपना सहभागिता प्रदान किये। यह अभियान 31 जुलाई 2018 तक चलेगा।