विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
 

विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 08-01-2018
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) के कला संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी के प्रेरणा से  श्री दीपक सोनी अतिथि व्याख्याता राजनीतिषास्त्र, के नेतृत्व में षक्कर कारखाना कवर्धा एवं 11 वीं षताब्दी में निर्मित षिवमंदिर भोरमदेव का भ्रमण किया। सर्वप्रथम राम्हेपुर स्थित षक्कर कारखाना का भ्रमण किया तथा षक्कर निर्माण की सम्पूर्ण प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा उद्योग की महत्ता एवं विकास में योगदान की जानकारी हासिल की गई। तत्पष्चात् भोरमदेव स्थित षिवमंदिर कलात्मक सौन्दर्य एवं ऐतिहासिक महत्ता के विविध पक्षों के संदर्भ में श्री रितेष बंजारे अतिथि व्याख्याता इतिहास ने भ्रमणर्थियों को अवगत कराया। षैक्षणिक-भ्रमण में कला-संकाय के 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री रविप्रकाष चतुर्वेदी, अतिथि व्याख्याता-अंग्रेजी, श्री विनोद कुमार वर्मा, जनभागीदारी-षिक्षक-हिंदी, कु. निषा राजपूत जनभागीदारी षिक्षक-वाणिज्य का विषेश योगदान रहा। षैक्षणिक भ्रमण के सकुषल महाविद्यालय लौटने पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविश्य की षुभकामनाएँ दी।     
विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण Photos