स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.00 कार्यक्रम के तहत घुमका काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
 

स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.00 कार्यक्रम के तहत घुमका काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 04-01-2019
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) के तत्वाधान में स्वच्छ भारत ग्रीश्मकालीन इंटर्नशिप 2019 के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राओं एवं स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य, डाॅ. आई. आर. सोनवानी एवं नोडल अधिकारी श्री एस. एन. कामड़ी के निर्देषन में पंजीकृत छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रुप बनाकर समीपस्थ विभिन्न ग्रामों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। राश्ट्रीय सेवा योजना के दल नायक एवं गु्रप नायक श्री अनेष्वर लहरे के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बोटेपार, ग्रुप नायक श्री रवि पटेल के नेतृत्व में ग्राम-गिधवा एवं घुमका, गु्रप नायक कु. लुमेष्वरी तथा कु. नम्रता वर्मा के नेतृत्व में ग्राम-सलोनी एवं औरदा, ग्रुप नायक श्री तालेष्वर साहू के नेतृत्व में ग्राम-इरईकला में ग्राम पंचायत भवन, स्कुल भवन, हैण्ड पंप, तथा गलियों की साफ-सफाई की गई। कचरा संग्रहित कर कम्पोस्टिंग की गई। गंदे नालियों की सफाई कर पानी की निकासी की गई और घर-घर जा कर कचरा संग्रहण का कार्य किया गया। षौचालय के उपयोग, हाथ धुलाई और स्वास्थ के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। प्लास्टिक अनअपघटित पदार्थ है की जानकारी देकर इनके स्थान पर दोना, पत्तल के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण एवं कुण्ड निर्माण कर उन्हें प्रेरित किये गये। स्वच्छता अभियान में ग्रामवासियों एवं स्कूली बच्चों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत इरईकला के सरपंच श्रीमती फलेष्वरी बाई का स्वच्छता कार्यक्रम में विषेश योगदान दे रही है।  यह अभियान 31 जुलाई 2019 चलेगा । 
स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.00 कार्यक्रम के तहत घुमका काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम Photos