‘‘ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न‘‘
 

‘‘ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न‘‘


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 05-10-2018
 
Story Details
घुमका:- षासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के षुभारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य    डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए मतदान अत्यंत आवष्यक है। आप सभी युवा है, अतः आप लोगों की इस दिषा में अधिक से अधिक नैतिक जिम्मेदारी है। फलस्वरूप अपने कत्र्तव्य का पालन करते हुए षत् प्रतिषत मतदान अवष्य करें। कार्यक्रम समन्वयक             डाॅ. सत्यदेव त्रिपाठी ने मतदान प्रक्रिया की समस्त बारीकियों को विस्तार पूर्वक समझाया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रष्नों का समाधान भी किया। इस अवसर पर डाॅ. बी. के. देवांगन ने ‘‘मतदान हमारा अधिकार है‘‘ इस बिन्दू को रेखाकिंत करते हुए विस्तार पूर्वक अपने विचार प्रस्तुत किये। डाॅ. के. डी. देषलहरा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग की मंषा है कि षत् प्रतिषत मतदान हो इस दिषा में आप सभी अपनी  भागीदारी सुनिष्चित करें तथा आयोग द्वारा चलाये जा रहें कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करें। कार्यक्रम में प्रो. एस.एन.कामड़ी, प्रो. रोहन प्रसाद तथा श्री राविप्रकाष, श्री आषीश गुप्ता, श्री षैलेन्द्र देवांगन,      श्री रितेष बंजारे, कु. सरिता देवांगन, कु. निषा राजपूत आदि अतिथि व्याख्याता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक सोनी, अतिथि व्याख्याता ने किया ।
‘‘ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न‘‘ Photos