परीक्षा पे चर्चा 2.0 का किया अवलोकन परीक्षा की बात पी.एम. के साथ
 

परीक्षा पे चर्चा 2.0 का किया अवलोकन परीक्षा की बात पी.एम. के साथ


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 29-01-2019
 
Story Details
घुमका: षासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में       दिनांक 29.01.2019 को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का ‘‘परीक्षा पे चर्चा 2.0‘‘ कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दूरदर्षन के माध्यम से प्रातः 11.00 बजे से प्रधानमंत्री का कार्यक्रम का प्रसारण सभागार में किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकेां ने भी भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिये गये सुझाव एवं अनुभव का लाभ विद्यार्थियों ने लिया। कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात् छात्र-छात्राओं के विचार पर संगोश्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अधिकांष विद्यार्थियों ने कार्यक्रम को समारात्मक बताया तथा आवष्यक तथ्यों को जीवन में आत्मसात कर परीक्षा के समय होने वाले तनाव एवं दबाव को समाप्त किये जाने हेतु सहमत हुए। प्रधानमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त बताया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि परीक्षा अत्यंत ही महत्वपूर्ण तथा लक्ष्य प्राप्ति का माध्यम है। इस समय को बिना किसी भय एवं तनाव के व्यतीत करना चाहिए। परीक्षा के समय सहज एवं सरल रहकर अपने मानसिक स्थिति को संतुलित करने तथा परीक्षा में पूछे गये समस्त प्रष्नों का निराकरण करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर यू.जी.सी. प्रभारी डाॅ. रोहन प्रसाद ने भी सम्बोधित किया तथा महत्वपूर्ण ट्प्सि प्रदान कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. बी. के. देवांगन, डाॅ. सत्यदेव त्रिपाठी,         प्रो. एस.एन. कामड़ी, श्रीमती प्रीति खुरसैल, श्री रितेष बंजारे, श्रीमती अर्चना बंजारे, कु. निषा राजपूत, कु. सरिता देवांगन, श्री षैलेन्द्र देवांगन का भी विषेश योगदान रहा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित हुए।

परीक्षा पे चर्चा 2.0 का किया अवलोकन परीक्षा की बात पी.एम. के साथ Photos