ठेलकाडीह:- षासकीय नवीन महाविद्यालय, ठेलकाडीह, जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में बी. ए./बी.काॅम./ बी.एस-सी. (गणित) भाग - 1 अध्यापन की कक्षाएं प्रारम्भ हो गई है। विगत दिवस माननीया श्रीमती सरोजनी बंजारे जी, विधायक, डोंगरगढ़ के मुख्य अतिथ्य तथा प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी, डाॅ. बी. के. देवांगन (समाजषास्त्र), श्री जीवन बंजारे (समाज सेवी), सरपंच श्री निर्मलकर ठेलकाडीह, श्री सौरभ सिंग राजपूत (भा.जा.प.यु.मो.) तथा महाविद्यालय में प्रवेषित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मां सरस्वती तथा बाबा गुरूघासीदास जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ विधिवत् उद्घाटन हुआ । इस अवसर पर गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। तत् पश्चात् डाॅ. सोनवानी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उन्हे षुभकामनाएं दी। डाॅ. बी. के. देवांगन ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने अनुभव को बताएं। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. सोनवानी ने सभी कार्य दिवसों में महाविद्यालय आकर अध्ययन करने हेतु छात्र-छात्राओं से अपील की। इसके बाद ठेलकाडीह महाविद्यालय के षैक्षणिक स्टाॅफ कक्षाएं लेना प्रारम्भ की ।