विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया
 

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 01-06-2019
 
Story Details
षासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में     दिनांक 31 मई 2019 को ‘‘विष्व तम्बाकू निशेध दिवस‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को षपथ ग्रहण कराया गया। राश्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री एस. एन. कामड़ी ने कहा कि तम्बाकू उत्पाद से महाविद्यालय परिसर, क्लास रूम, कार्यालय को तम्बाकू के प्रयोग से मुक्त रखे एवं इसके सेवन से होने वाले घातक बीमारियों के बारे में बताया । डाॅ. लालचंद सिन्हा, सहायक प्राध्यापक, षासकीय नवीन महाविद्यालय, ठेलकाडीह ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू उत्पाद से होने वाले कैंसर एवं अलसर जैसी घातक बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता अभियान की आवष्यकता पर बल दिया। इसी प्रकार से विद्यार्थियों ने भी अपने विचार प्रकट कियें। कार्यक्रम में समस्त षैक्षणिक स्टाॅफ एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन षासकीय नवीन महाविद्यालय, ठेलकाडीह के सहायक प्राध्यापक, डाॅ. लालचंद सिन्हा ने किया ।