घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में जिला निर्वाचन कार्यालय राजनांदगांव के कर्मचारियों द्वारा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने ई. वी. एम. एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मतदान की प्रक्रिया को समझते हुए उक्त मषीन के सही तरीके से प्रयोग को सूक्ष्म रूप से समझा तथा परस्पर वार्तालाप के माध्यम से अन्य जनों को प्रयोग से अवगत कराने का संकल्प भी लिया। निवार्चन कार्यालय राजनांदगांव से उपस्थित श्री एस. के. त्रिवारी एवं श्री सुभाश मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया की कार्यवाही से अवगत कराया तथा किसी भी संदेहजनक स्थिति निर्मित होने पर संम्पर्क करने की सलाह दी। इस अवसर पर डाॅ. आई. आर. सोनवानी प्राचार्य ने कहा कि समस्त मतदाताओं का कर्तव्य है कि वें षत्प्रतिषत मतदान में भाग लें एवं सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण में भागीदारी बनें।