घुमका:- षासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों एंव कक्षा प्रतिनिधियों का षपथ ग्रहण समारोह प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का षुभारंभ मां सरस्वती की तैलचित्र पर प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पष्चात् कु. दीपका - अध्यक्ष, कु. मनीशा - उपाध्यक्ष, कु. प्रिया ठाकुर - सचिव, आकाष देवांगन - सहसचिव, तथा कक्षा प्रतिनिधियों को छात्रसंघ के नियमों के अनुरूप ईमानदारी एवं निश्ठापूर्वक कार्य करने के लिए षपथ दिलाई। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवनी ने कहा कि छात्र जीवन में राजनीति का महत्वपूर्ण स्थान है। छात्रसंघ का पदाधिकारी होना राजनीति की प्रथम सीढ़ी पर कदम रखना जैसा ही है । आप सभी अपने कत्र्तव्य एवं निश्ठा के बल पर राश्ट्र की सेवा में अपना अहंम भूमिका निर्वाहन करें। डाॅ. बी. के. देवांगन ने आह्वान किया कि आप सभी एक जुट होकर महाविद्यालय के विकास में भागीदारी बने एवं सकारात्मक सोच पैदा कर समाज एवं राश्ट्र विकास में अमूल्य योगदान दें। कु. दीपिका छात्रसंघ अध्यक्ष ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में कुछ आंषिक समस्याओं का निराकरण हम मिलकर प्राचार्य महोदय जी के सहयोग से पूरा करेंगे । उन्होंने सभी पदाधिकारियों को षुभकामनाएं देते हुए गुरूजनों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में छात्रसंघ प्रभारी डाॅ. सत्यदेव त्रिपाठी ने उपस्थित समस्त प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के सहयोग एवं सफलता के लिए आभार प्रकट किया। समारोह को सफल बनाने में समस्त प्राध्यपकों, अतिथि व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए।