अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घुमका महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन
 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घुमका महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 21-06-2019
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में            दिनांक 21.06.2019 को अन्तर्राश्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य, डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि अंतर्राश्ट्रीय योग दिवस का जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होने आगे कहा कि इस वर्श का थीम हदय के लिय योग है। आज हम सभी को संकल्प लेने की आवष्यकता है कि स्वास्थ्य के लिए योग को सभी अनिवार्यतः अपनाऐं, तभी योग दिवस की सार्थकता होगी। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रषिक्षक डाॅ. अमरनाथ षुक्ला, प्रभारी आयुश विंग, घुमका समाज सेवी, घुमका थे। उक्त कार्यक्रम प्रातः 07.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक चलता रहा। योग कार्यक्रम में प्रषिक्षकों ने अनुलोम, विलोम, कपाल भारती, ब्रम्हासन, पदमासन, भुजंगासन, प्रज्ञायोग, सूर्यप्रणायम, व्रजासन आदि योग विधियों के संबंध में प्रषिक्षण दिया। योग कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, राश्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, भूतपूर्व छात्र-छात्राएं, घुमका के नागरिकगण तथा महाविद्यालय के प्राचार्य सहित प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित हुए थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एस. एन. कामड़ी, राश्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ने किया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घुमका महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन Photos