विधिक सहायता एवं मौलिक कर्तव्य पर व्याख्यान आयोजित
 

विधिक सहायता एवं मौलिक कर्तव्य पर व्याख्यान आयोजित


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 22-01-2020
 
Story Details
घुमकारू शासकीय रानी अवन्ती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में विधिक सहायता एवं मौलिक कर्तव्य पर व्याख्यान   कार्यक्रम आयोजित किया गया द्य इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण राजनंदगांव के  श्री मनोज चौधरी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ एवं श्री आरण्एलण्चंदेल प्राधिधारक अधिवक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्तिथ हुएद्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉण् आईण्आरण्सोनवानी ने अतिथि वक्ताओ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि सविधान में आम जनता के लिए मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारो का समावेश  कर मानव के जीवन को सहज एवं सुरक्षित किया गया है द्यआवश्यकता इस बात की है कि भारतीय जनमानस  अपनी कर्त्तव्यो को भलीभांति समझे एवं करने का भरपूर प्रयास करे तभी भारत वर्ष उन्नत भारत कहलायेगा द्य समारोह को संबोधित करते हुए श्री मनोज चौधरी ने कहा कि हम सब नागरिक तभी सुरक्षित जीवन जी सकते है जब हम सविधान प्रदत्त अधिकारों को समझे तथा पालन करे द्य वर्तमान समय में हमारे आस पास ही जानकारी के अभाव में अनेकानेक घटनाये घटित होती है द्य जिनका दुष्परिणाम हमे भुगतना पड़ता है तथा अकारण जेल का जीवन जीना पड़ता है द्य छात्र.जीवन महत्वपूर्ण है इन अवसरों का प्रयोग जीवन निर्माण एवं लक्ष्य प्राप्ति की ओर लगाना चाहिए द्य रैगिंग अपराध साइबर क्राईम  जैसे जंघन्य अपराध युवा पीढ़ी में तीव्रगति से बढ़ते नजर आ रहे हैद्य आज हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता हैद्य श्री आरण्एलण्चंदेल ने कहा की समाज के निर्धन से निर्धन व्यक्ति भी कानून की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्राप्त कर सकते है द्यतथा निशुल्क क़ानूनी सहायता प्राप्त कर सकते है द्य अपराध किसी भी प्रकार का हो आप सभी को रोकने का प्रयास करना चाहिए द्य इसके लिए छात्राओं को  बिना किसी भय या संकोच के आगे आने की आवश्यकता है द्य इन्होने निर्भया एवं प्रिया रेड्डी का उदाहरण देते हुए छात्राओं को सबल बनने की आवश्यकता पर बल दिया कार्यक्रम में डॉण्केण्डीण्देशलहरा ने आभार प्रकट किया तथा श्री रितेश बंजारे ने कार्यक्रम का संचालन किया द्य इस अवसर पर डॉण्बीण्केण्देवांगनए प्रोण्एसण्एन कामडीए डॉण्सत्यदेव त्रिपाठीएडॉण् रोहन प्रसाद सहित अतिथि व्याख्याता तथा जनभागीदारी शिक्षक  सहित बड़ी संख्या में विर्धार्थीगण उपस्तिथ हुएद्य
विधिक सहायता एवं मौलिक कर्तव्य पर व्याख्यान आयोजित Photos