आज दिनांक 26.06.2022 को इस महाविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर ऑनलाइन मोड से नशापान के विरूद्ध युवाओं में जागरूकता कार्यक्रम, नशामुक्त स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.डी. देशलहरा (सहा. प्रा. हिंदी), श्रीमती प्रीति खुरसैल (सहा. प्रा. रसायन) एवं श्री दीपक वर्मा (सहा. प्रा. इतिहास) द्वारा नशापन के दुष्परिणामों एवं नशापन निवारण के उपायों की जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। विद्यार्थियों ने भी नशापन निवारण दिवस पर अपने विचार रखें।
इस अवसर पर ‘‘नशापन निवारण‘‘ विषय पर स्लोगण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।