घुमका कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न
 

घुमका कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न


Venue : GOVT. RANI AVANTI BAI LODHI COLLEGE, GHUMKA
Date : 05-08-2022
 
Story Details
घुमका: शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में माननीय श्री भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं विधायक, डोंगरगढ़ के मुख्य आतिथ्य श्रीमती फूलमती वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत-घुमका, की अध्यक्षता तथा  श्री के. के. दुबे, श्री रतन लाल यादव, श्री मानदास वर्मा, श्री बॉकेलाल श्रीवास, श्रीमती रेवती बघेल, श्रीमती पूर्णिमा वर्मा, डॉ. आई. आर. सोनवानी, पूर्व प्राचार्य के विशेष आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में कदम, अशोक, नीम, आम, गुलमोहर इत्यादि पौधे रोप कर वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य, डॉ. बी. के. देवांगन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा श्री भुनेश्वर बघेल, अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति द्वारा अनेकानेक विकास कार्य हेतु सहयोग प्रदान करने एवं महाविद्यालय भवन के प्रथम तल पर बीस लाख रूपये की लागत से दो बडे कक्ष निर्माण हेतु राशि प्रदान किये जाने हेतु आभार प्रकट किया तथा श्रीफल एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य, डॉ. देवांगन  ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण कार्यक्रम एक महाअभियान की भाँति आयोजित किया जाना चाहिए। इससे शुद्ध वायु एवं जीव संरक्षण हेतु बल प्राप्त होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा एवं छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया कि रोपित पौधों की सुरक्षा एवं जल सिचाई का कार्य नियमित किया जावेंगा। तत्पश्चात् जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय प्रबंधन, विकास, अध्यापन व्यवस्था तथा विविध आयोजन हेतु राशि स्वीकृत की गई। बैठक में कार्यालय प्रमुख श्री डी. पी. चौधरी ने वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया । जिसे सभी सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए स्वीकार किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार  डॉ. के. डी. देशलहरा, ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, डॉ. रोहन प्रसाद, श्रीमती प्रीति खुरसैल, श्री दीपक वर्मा, श्री उकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
घुमका कॉलेज में वृक्षारोपण समारोह सम्पन्न Photos