‘‘घुमका महाविद्यालय में मूर्ति स्थापना एवं रक्तदान शिविर का हुआ भव्य शुभारम्भ‘‘
 

‘‘घुमका महाविद्यालय में मूर्ति स्थापना एवं रक्तदान शिविर का हुआ भव्य शुभारम्भ‘‘


Venue : Ghumka College
Date : 17-08-2022
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में दिनांक 17 अगस्त 2022 को सर्किल लोधी समाज एवं ग्राम पंचायत घुमका एवं शास. रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका के संयुक्त तत्वधान में महाविद्यालय परिसर में रानी अवंती बाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना के साथ ही अनेंक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि मान. श्री भुनेश्वर बघेल अनुसूचित जाति विकास, प्राधिकरण छ.ग. शासन एवं विधायक डोंगरगढ़ तथा कार्यक्रम अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा, राज्य लोधी समाज तथा अतिविशिष्ट गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में रानी अंवती बाई की तेलचित्र पर पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र मनीष कुमार के रक्तदान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात् महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अंचल के लोग विभिन्न समाज के रक्तवीरों ने रक्तदान कर, नया इतिहास रचा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लोधी समाज के युवा लोकेश वर्मा ने समाज के साथ संकल्प दोहराया कि किसी भी मनुष्य को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्तदान कर जीवन बचाने में अमूल्य योगदान देंगे। 201 यूनिट से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का बीड़ा उठाया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जिला चिकित्सालय राजनांदगांव एवं शासकीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, घुमका के चिकित्सकों एवं सहायक स्टाफ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय तथा लोधी समाज द्वारा फल, बिस्कूट, काफी आदि का वितरण किया गया।   
महाविद्यालय में प्रवेश द्वार के समीप वीरांगना अंवती बाई लोधी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई। इस शुभ घड़ी ने अंचल के अनेक समाज सेवी समाज के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम प्रंारभ हुआ। इस कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य,   डॉ. बी.के. देवांगन ने स्वागत भाषण तथा डॉ. जितेन्द्र वर्मा, सर्किल लोधी समाज ने सामाजिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस  अवसर पर मुख्य अतिथि मान. भुनेश्वर बघेल द्वारा नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को  अभिनंदन करते हुए डायरी पेन एवं कापी भेंट कर सम्मान किया गया। इस गौरवशाली परम्परा में महाविद्यालय पालकों एवं अभिभावकों का मोमेटो एवं पुष्पामाला भेटकर तथा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मान किया। महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी सम्मान प्रतीक चिन्ह भेट सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री भुनेश्वर बघेल ने कहा कि - वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का समग्र जीवन मानव समाज के लिए प्रेरणा है, उन्होनें समाज में व्याप्त विषताओं, पर्दाप्रथा, नारी के प्रति समाज में नकारात्मक दृष्टिकोण के खिलाफ संघर्ष किया। नारी उत्थान के विभिन्न पहलुओं को समाज में स्थापित किया। कार्यक्रम की अध्याक्षता कर रहे कमलेश्वर वर्मा ने विधायक  भुनेश्वर बघेल के प्रति आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज की अंाकाक्षाओं  के अनुरूप विशाल प्रांगण पर मूर्ति स्थापित कर हमारा गौरव बढाया है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है, कि समाज को उन्नत एवं संगठन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। कार्यक्रम को श्रीमती फुलमती वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत-घुमका, श्री कोमल जंघेल, पूर्व विधायक खैरागढ़, राघव वर्मा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन श्री भुखन जंघेल ने तथा अभार प्रदर्शन राघव वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा, महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

‘‘घुमका महाविद्यालय में मूर्ति स्थापना एवं रक्तदान शिविर का हुआ भव्य शुभारम्भ‘‘ Photos