घुमका:- शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में दिनांक 20 अगस्त 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. देवांगन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को सद्भावना के संदेश दिये साथ ही सबको जाति, सम्प्रदाय, धर्म, क्षेत्र अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने हेतु प्रतिज्ञा दिलवाये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा ने सद्भावना दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट श्री दीपक वर्मा सहायक प्राध्यापक इतिहास ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. के.डी. देशलहरा, डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, श्रीमती प्रीति खुरसैल, श्री विनोद वर्मा, श्री देवशरण वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।