‘‘घुमका महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया‘‘
 

‘‘घुमका महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया‘‘


Venue : GHUMKA COLLEGE
Date : 12-08-2022
 
Story Details
घुमका:- शास. रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में      12 अगस्त 2022 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ‘‘स्वामी विवेकानंद‘‘ के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ, तत्पश्चात् महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी.के. देवांगन द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवास के इतिहास, युवाओं का राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में योगदान के बारे मे बताया गया। उन्होनंे बताया कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस की शुरूआत सर्वप्रथम 12 अगस्त 2000 को संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा किया गया। साथ ही श्री दीपक वर्मा सहायक प्राध्यापक इतिहास द्वारा युवाओं के भविष्य निर्माण में प्रतियोगी परीक्षा के स्थान एवं तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई, तदोपरांत छात्र-छात्राओं को भी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। 
इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा द्वारा किया गया तथा श्री दीपक वर्मा सहायक प्रध्यापक द्वारा आभार प्रकट किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. के.डी. देशलहरा, डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, डॉ. रोहन प्रसाद, श्रीमती प्रीति खुरसैल,  श्री उकेश कुमार साहू, श्री ओमहरि साहू का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

‘‘घुमका महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया‘‘ Photos