25 जनवरी 2023 को शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका, जिला राजनांदगांव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में ‘ Nothing Like Voting, I Vote for Sure’ की थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. देवांगन ने वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किए। तत्पश्चात महाविद्यालय के SVEEP नोडल अधिकारी श्री दीपक वर्मा सहायक अध्यापक इतिहास द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प एवं राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल द्वारा मतदाता पंजीयन, संशोधन, विलोपन और आधार नंबर लिंकिंग इत्यादि प्रक्रियाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराया गया।