सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय विशेष शिविर में हेमंचद यादव विश्वविद्यालय,
 

सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय विशेष शिविर में हेमंचद यादव विश्वविद्यालय,


Venue :
Date : 25-02-2023
 
Story Details
घुमकाः 28 जनवरी 2023 से 03 फरवरी 2023 तक कृष्णा महाविद्यालय, खम्हरिया जिला-दुर्ग में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की राज्य स्तरीय विशेष शिविर में हेमंचद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की ओंर से शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका, जिला-राजनांदगांव की स्वयं सेवक कु. जमुना साहू बी.ए. भाग-तीन एवं कु. डामिन साहू बी.ए. भाग-तीन सम्मिलित हुए। उन्होने बताया कि सात दिवसीय शिविर में निर्धारित दिनचर्या अनुसार जागरण, प्रभात फेरी, योगा, श्रमदान, खेलकूद एवं संस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विविध गतिविधियाँ आयोजित हुए साथ ही युवा एवं सड़क हादसा, व्यक्तित्व विकास, तम्बाकू नशा और युवा, देहदान, युवा और भविष्य विषयों पर श्री संजय शर्मा, श्री सचिन चैधरी, डाॅ. भूपेन्द्र कुलदीप, श्री डी.एस. जगत एवं श्री विशाल वासवाणी द्वारा बौद्धिक परिचर्चा किये गये। उन्होने बताया कि शिविर उद्घाटन एवं समापन समरोह में उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन हमारे मन में राष्ट्र सेवा की नवीन ऊर्जा का संचार किये। उपरोक्त शिविर में डाॅ. ए.एस. कबीर क्षेत्रीय निर्देशक निदेशालय भोपाल, डाॅ. अरूणा पल्टा, कुलपति हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग,     डाॅ. आर. पी. अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक रा.से.यो. हेमंचद यादव वि.वि. दुर्ग, डाॅ. एस.के. पटेल जिला संगठक रा.से.यो. जिला-राजनांदगांव, डाॅ. नीता वजपेयी राज्य एन.एस.एस. अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग, छ.ग. शासन सम्मिलित हुए। शिविर में सम्मलित होने पर कु. जमुना साहू एवं कु. डमिन साहू को महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ. बी.के. देवांगन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री बी.पी. वर्मा ने बधाइयाँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये।