1 सितम्बर से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाली पोषण माह की शुरूआत
 

1 सितम्बर से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाली पोषण माह की शुरूआत


Venue : GHUMKA COLLEGE
Date : 02-09-2022
 
Story Details
शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय, घुमका, जिला-राजनांदगांव (छ.ग.) में 1 सिम्बर से   30 सिम्बर 2022 तक चलने वाली पोषण माह की शुरूआत, जागरूकता रैली के माध्यम से हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. के. डी. देशलहरा ने महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं को जन-समुदाय में पोषण के प्रति जागरूकता लाने की अपील किया तथा बताया कि हमारे शरीर के लिए संतुलित पोषण आहार का होना जरूरी है, क्योकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेन्दू प्रसाद वर्मा ने पोषण पखवाड़ा की विस्तृत जानकारी दिए। तत्पश्चात् गौरव ग्राम घुमका में पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से जन-समुदाय को अपने साथ-साथ, अपने बच्चे एवं परिवार के सदस्यों को संतुलित पोषक आहार करने एवं कुपोषण को दूर करने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही बताया गया कि संतुलित भोजन के साथ-साथ खेलना-कूदना भी बच्चो के शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इस रैली में ‘‘कुपोषण को दूर भगाओं, बच्चो को संतुलित पोषक आहार खिलाओं‘‘ पोषण का हमेशा से रखों ध्यान बीमारियों का करो निदान, जैसे नारे लगाए गए। इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। रैली को सफल बनाने में श्री दीपक वर्मा, श्री देवानंद बान्धे, श्री देवशरण वर्मा, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री रंजीतकुमार वर्मा, श्री जयप्रकाश वर्मा,  कु. संध्या वर्मा, श्रीमती वर्षा साहू     श्री उकेश कुमार साहू का विशेष योगदान रहा।
1 सितम्बर से 30 सितंबर 2022 तक चलने वाली पोषण माह की शुरूआत Photos