राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संगोश्ठी आयोजित
 

राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संगोश्ठी आयोजित


Venue : Govt. Rani Avantibai Lodi College, Ghumka
Date : 11-12-2017
 
Story Details
घुमका:- शासकीय रानी अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय, घुमका,  जिला - राजनांदगाँव (छ.ग.) में राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर संगोश्ठी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मानव अधिकार के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति कर्तव्य निश्ठ रहने तथा मानव अधिकारों का सम्मान करने हेतु षपथ दिलाई । इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आई. आर. सोनवानी ने कहा कि मानव अधिकार मूलतः वे अधिकार है जो प्रत्येक व्यक्ति को इंसान होने के कारण प्राप्त होते है। मानव अधिकार सभी अधिकारों का एक समूह है जो प्रत्येक मनुश्य को नैसर्गिक रूप  में प्रदान किया जाता है अतः हम सभी का नैतिक दायित्व है कि मानव व्यवहार के अनुरूप कार्य  एवं कानून का पालन करें। इस अवसर पर  डाॅ. बी. के. देवांगन ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति स्वाभाविक रूप से मानव अधिकार के हकदार है, ये अधिकार कानून द्वारा संरक्षित है। इसके प्रति जागरूक होकर राश्ट्र के सर्वागींण विकास में आप अपनी भागीदारी सुनिष्चित करें । प्रो. एस. एन. कामड़ी ने भी कहा कि मानव अधिकार का उल्लघन करना गंभीर अपराध है। इस दिषा में व्यापक जन-चेतना का संचार किया जाना आपेक्षित है। कार्यक्रम में डाॅ. के डी. देषलहरा, प्रो. रोहन प्रसाद, श्रीमती प्रीति खुरसैल, कु. निषा राजपूत, श्री रविप्रकाष चुतर्वेदी, श्री षैलेन्द्र देवांगन, श्री दीपक सोनी, श्री रितेष बंजारे, श्री पी. आर. साहू, श्री विनोद कुमार वर्मा, श्री रंजीत निर्मलकर, श्री जयप्रकाष वर्मा एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर संगोश्ठी आयोजित Photos