घुमका महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन
 

घुमका महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन


Venue : GOVT. RANI AVANTI BAI LODHI COLLEGE, GHUMKA
Date : 26-11-2023
 
Story Details
शासकीय रानी अवंती बाई लोधी महाविद्यालय घुमका में एनएसएस इकाई और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ, व्याख्यान एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. के. देवांगन द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों  कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को संविधान के उद्देशिका का वाचन कराकर देश की एकता अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री भारतेंदु प्रसाद वर्मा द्वारा संविधान दिवस पर व्याख्यान दिया गया तथा भारत लोकतंत्र की जननी विषय पर आयोजित ऑनलाइन क्विज में अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं को सहभागिता दर्ज करने की अपील की गई. श्रीमती योगिता बंजारे द्वारा संविधान आधारित क्विज किया गया एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.  कार्यक्रम में मंच संचालन श्री विनोद वर्मा द्वारा एवं आभार प्रकट योगिता बंजारे द्वारा किया गया. उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सत्यदेव त्रिपाठी, डॉ. के. डी. देशलहरा, डॉ. रोहन प्रसाद, श्री दीपक वर्मा, देवशरण वर्मा, जयप्रकाश वर्मा  प्रिया सोनी, युवरानी साहू, पूजा साहू, देवानंद बांधे, उकेश साहू, बेदराम, राजकुमारी, भीमेश शान, अक्षय कुमार, कुनाल सोनी सहित महाविद्यालय की अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए.
घुमका महाविद्यालय में संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन Photos